
करगहर (रोहतास) स्थानीय थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी थाना में लगा फरियाद दिवस व जनता दरबार साथ में मौजूद रहे। थानाध्यक्ष एवं एसआई रवि रंजन गुप्ता तथा ब्लॉक कर्मचारी फरियाद दिवस में आए हुए प्रखंड के कोने-कोने से तमाम फरियादियों के समक्ष कुल मिलाकर छ: आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से पिपरी के 2 मामले ऐसे थे वर्षों पुराने दो भाई का घर का मामला आपस में चलता आ रहा था जिसे थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद ने बारीकियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर ऑन द स्पॉट मामले को हल कर दिया गया एक मामले ऐसे थे जो आदेश कर कर्मचारी को दिया गया। उस कर्मचारी के जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही 3 आवेदन ऐसे थे जो विपक्षी पार्टी जनता दरबार में मौजूद नहीं थे उन्हें अगले तारीख पर बुलाने की नसीहत दी गई वहीं खरहना से नल जल योजना में राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है उपयुक्त मामले के आलोक में पुलिस ने वार्ड सदस्य तारा देवी को गिरफ्तार कर ली वही वर्षों से लंबित मुकदमे के आलोक में त्रिलोकपुर निवासी भरत पासवान पिता हरि पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने हेतु अग्रिम कार्रवाई में लगी हुई है। मामले की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष ने दी।