
बिक्रमगंज(रोहतास)। रविवार की देर रात मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर अभिराज कुमार उम्र 11 वर्ष पिता राकेश कुमार ग्राम अतिमी थाना नासरीगंज जिला रोहतास भटकते हुए कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर घूम रहे थे , जिसे थाना लाया गया । तथा किशोर के परिवार वालों को सूचना दिया गया । जो सोमवार को उक्त किशोर के दादा कृष्ण कुमार सिंह थाना आए । जिन्हें जांच के उपरांत उक्त किशोर को उनके हवाले सुपुर्द किया गया । इसकी सूचना कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने दी ।