
दरिहट। अकोढ़ीगोला मुख्य बाजार के गांधी सेवा आश्रम के समीप आरा नहर पर गांधी सेवा आश्रम के समीप बने छठ घाट पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं. अतिक्रमणकारी सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर उसे किराए पर दे रखा है.सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारी अतिक्रमण कर यह कहावत चरितार्थ कर रहे है कि माल महाराज के मिर्जा खेले होरी. गांधी सेवा आश्रम छठ घाट पर अतिक्रमण किये जाने को लेकर दर्जनो ग्रामीणों ने सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर छठ घाट पर किये जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग किया है. ग्रामीण विकास कुमार, मनोज कुमार, मानिकचन्द गुप्ता, राजू कुमार आदि ने आवेदन में कहा कि सिंचाई विभाग की जमीन पर बने छठ घाट पर विश्वनाथ चौधरी सहित अन्य ने अतिक्रमण कर लिए है. अतिक्रमण के कारण पर्व त्योहार के दौरान नहर में स्नान करने जाने वाली महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.अतिक्रमणकारी सिंचाई विभाग की जमीन पर पांच से दस हजार रुपये की महीना पर मिट मुर्गा की दुकान किराए पर दे देते है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सिंचाई विभाग की जमीन को कब्जा जमाए लोग बकायदा स्टाम्प पेपर पर चार से आठ लाख रुपये में खरीद बिक्री भी कर रहे है. जिसको लेकर विभाग अनजान बना हुआ है. सिंचाई बिभाग की जमीन पर मस्जिद रॉड , आरा मशीन रॉड व प्रेमनगर भुइयां टोली में कई अतिक्रमणकारी पक्का मकान बना लिया है. वही विभागीय पदाधिकारी हमेशा उसी रास्ते से निरीक्षण के लिए आते जाते रहते है मगर वे भी कभी अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नही करते जबकि विभाग हमेशा विभागीय जमीन की अतिक्रमण से सम्बंधित रिपोर्ट की मांग की जाती है. वही विभागीय पदाधिकारी हमेशा विभाग को ग़लत रिपोर्ट भेज देते है कि उनकी विभागीय जमीन पर कही कोई अतिक्रमण नही है. सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है. कर्मचारी को भेज कर अतिक्रमित भूमि की जांच कराकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।