
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट ने बुधवार को पद्मम भूषण रामबिलास पासवान के 77वें जयंती के मौके पर बारह पत्थर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उनके तैल्य चित्र पर मौजूद अतिथिय़ों ने पुष्पांजलि की। कार्यक्रम के दौरान मगध प्रमंडल के प्रभारी रामाशंकर पासवान ने कहा कि दलित समाज के इस दिग्गज नेता नेता ने नए कीर्तिमान गढ़े। आज पीडीएस के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा। जिसके लिए उन्होंने अथक प्रयास किया। दुरसंचार क्रांति के कारण पूरे देश के लोग टेलिफोन और मोबाइल नेटवर्क से जुड़ सके। मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सिपाही राय, मुन्ना गुप्ता, आलो कुमार, पुलिस राम, डोमा पासवान, मदन पासवान, मुन्ना सिंह, शिव नारायण सिंह, विश्व नाथ गुप्ता, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।