
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम सासाराम पहुंचे। उन्होंने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस को लेकर किए जा रहे बयानबाजी की निंदा की तथा कहा कि सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता लगातार कांग्रेस नेतृत्व को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। वास्तविकता यही है कि आने वाले समय में पूरे देश में भाजपा की दुर्गति होने वाली है। जनता यह तय कर चुकी है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश में काम खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में बौखलाहट में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस तथा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बेतुका बयानबाजी किया जा रहा है। जबकि कांग्रेस के तमाम नेता संयम के साथ संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखते रहें हैं। ऐसे में भाजपा के नेताओं को भी अपने वक्तव्य में संयम बरतने जाइए।