
सासाराम। शिवसागर प्रखण्ड के रायपुरचौर गांव में विधान पार्षद मद से चार लाख 99 हजार आठ सौ की राशि से बने सड़क का उद्धघाटन कर ग्रामीण जनता व् साधु महात्माओं को सुपुद्ध किया। श्री सिंह ने कहा की मेरी हमेशा से सोच रहती है की अपने मद की राशि गांव के विकाश में ज्यादा से ज्यादा खर्च कर चहमुखी विकाश करे। क्यों की आधा से ज्यादा आबादी गांवो में रहती है गांव का विकाश होगा तभी देश का चहमुखी विकाश होगा । उद्धघाटन के बाद सुप्रतिष्ठित आश्रम नौलखा मंदिर में श्री परमपुरी धाम रायपुरचोर में पूजा अर्चना किया।परम प्रभु का 38 वा निर्वाण दिवस मनाया गया अनंत श्री विभूषित जगतबंधु श्री श्री 1008 स्वामी परमज्ञानानंद पुरी जी महाराज परमहंस का 38 वा निर्वाण दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, विधान पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह, प्रभाकर तिवारी, सुनील सिंह, राजकमल राम, संजीव सिंह, कमलेश सिंह, राकेट सिंह,दिल्ली से आए अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी निर्भयानंद पुरी जी महाराज, हरिद्वार स्वामी नित्यानंद पुरी ,स्वामी ज्ञान सेवा नंदपुरी स्वामी, पुनिया नंद पुरी स्वामी, अखंडानंद पुरी जी महाराज, मुखिया सुरेंद्र सिंह , मनोज सिंह, श्यामलाल राम, संदीप ठाकुर, गौरव सिंह समेत , यूपी, झारखंड बंगाल, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश पंजाब सहित हरियाणा के भक्तों ने दर्शन पूजन किया।