
डेहरी ऑन सोन। रोहतासगढ़ पंचायत के निवासी कामता सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं द्वारा राज्य योजना मद का पैसा पहाड़ी क्षेत्र के आदिवासियों के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि रोहतास जिला के कृषि विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत रोहतासगढ़ के ग्राम चाकडीह, कछुआर, नकटी, भवनवा ,चपरी, भुरकुंडा आदि गांव के भोले भाले आदिवासियों को किसान अभिकर्ता बनकर उनके खेतों में जेसीबी मशीनों से थोड़ा बहुत कार्य करके राज्य योजना स्टेट प्लान का करोड़ों रुपया आदिवासी किसानों के खाते से निकाल लिया गया है ।उन्होंने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।