
संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल के सुदुरवर्ती रोहतास थाना अंतर्गत जंगली और कैमूर पहाड़ी के इलाके में गुरुवार से कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू हुआ। जो शुक्रवार देर शाम तक जारी रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोहतास थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा पास के जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में एसएसबी और रोहतास पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा एरिया डौमिनेशन किय़ा गया। इस दौरान आम जनों से संवाद भी किया गया।
अधिकारियों ने आम जनों के समस्या का समाधान किया और उनमें सुरक्षा की भावना और प्रबल करने का प्रयास किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हुई है। स्थानीय लोगों का लोकतंत्र में विश्वास प्रबल हुआ है।