
फोटोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन संस्था ने शनिवार के सुबह एनीकट इको पार्क में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर एक दर्जन से अधिक पौधा लगाया। साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने बताया की इतिहासकारों के मुताबिक कई साल पहले 9 जनवरी, 1839 को दुनिया की सबसे पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया का आविष्कार हुआ था। इस प्रक्रिया का नाम था डॉगोरोटाइप जिसे जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर नाम के 2 वैज्ञानिकों ने अविष्कार किया था।
डॉगोरोटाइप टेक्निक फोटोग्राफी की पहली प्रक्रिया थी, इस टेक्निक के आविष्कार का ऐलान फ्रांस सरकार ने 19 अगस्त, 1839 में किया। इसी की याद में विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। इसलिए हमसभी भी इस दिन को उल्लास से मना रहें है। पौधारोपण कार्यक्रम में संदीप जायसवाल, विजय कुमार निषाद, अमर शर्मा,गोलू मौर्या, रंजन यादव, सोनू, सुनील, राजा,गोरख, पंकज एवम अन्य फोटोग्राफर उपस्थित रहे।