
तिलौथू. अमझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी अकबरपुर मुख्य पथ पर जागोडीह गांव के स्कूल के समीप से पुलिस ने 60 लीटर महुआ शराब के साथ एक पैशन प्रो बाइक को किया बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अमझोर थाना अध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव के स्कूल के पास पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर बाइक लदे 60 लीटर महुआ शराब छोड़कर शराब तस्कर फरार हो गया. अभी तक बाइक मलिक का पता नहीं चल पाया है . वहीं पुलिस ने रामडीहरा स्टेशन पर छापेमारी कर 20 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में रामडीहरा स्टेशन निवासी दिनेश पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.