
सासाराम। अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के तत्वधान में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन आज शनिवार को सासाराम में किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीम सिंह एक विद्वान नेता है यह सिर्फ चंद्रवंशी ही नहीं बल्कि सारी अत्यंत पिछड़ी जातियों की मजबूत आवाज है. इनके प्रदेश के उपाध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा को काफी मजबूती मिलेगी. डॉक्टर सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि पिछले 8 वर्षों से भाजपा के एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद पर अति पिछड़ों को ठगने और नीतीश कुमार पर इन जातियों के साथ दगाबाजी करने का काम किया. कहा कि मौजूदा समय में यदि कोई व्यक्ति अति पिछड़ों का हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर चंद्रवंशी एवं संचालन शरद चंद संतोष ने किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ,जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीनचंद्र साह,रमेश चौहान, पूर्व प्रमुख श्रीमती राम कुमारी देवी ,अधिवक्ता दीपक श्रीवास्तव, सत्यनारायण पासवान, अजय चौहान, योगेंद्र कुशवाहा ,मनोज चंदेल ,सुनीता गुप्ता ,बलवंत सिंह, अमित टीकाधारी, पंकज प्रताप मौर्य ,कपिल सिंह, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार ,संजीव मोहन, छोटू कुमार गुप्ता ,एवं अन्यलोग उपस्थित थे।