
अभिषेक कुमार, तिलौथू। तिलौथू प्रखंड के अंर्तगत चंदनपुरा ग्राम पंचायत के जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल चंदनपुरा में मनाया गया वैदिक रक्षाबंधन। यह स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में हमेशा अग्रसर एवं चर्चाओं में रहता है। इस दौरान बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया। निश्छल प्रेम को देख सभी भाई-बहन की आंखों में आंसू छलक पड़ा। बहनों को भाई ने भी कुछ पुरस्कार देकर खुश रहने के लिए संकल्प के साथ ईश्वर से प्रार्थना किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक मोहम्मद सफदर अली, मनीष कुमार, सत्येंद्र, मुकेश ,राहुल ,श्याम ,धीरज, रितिक ,एवं शिक्षिका डिंपल, पुष्पा ,शबनम ,जानू गुप्ता,कृतिका ,एवं शबीना उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए सभी शिक्षक शिक्षकों को बधाई दिया।