
तिलौथू संवाददाता।रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित डालमिया सिमेंट फैक्ट्री के तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना करीब पांच बजे शाम मे हुई। सूत्रों की माने तो कीलन आग से जाम हो गया था। जिसे लंबे लोहा के रड से सफाई करना था। दुसरे साईड के तीन मजदूर औरंगाबाद के भागी सतार गांव के बंजारी के अशोक पासवान व भुअरा के संजीव कुमार सिंह घुरन साह को प्रबंधन साफ करने के लिए भेज दिया। अनुभवहीन होने के कारण आग का गोला अधिक निकला जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। डालमिया के अस्पताल मे तीनो का प्राथमिक उपचार किया गया तथा नारायण मेडीकल मे रेफर कर दिया ।बताया जाता है कि संजीव की हालत काफी गंभीर है।