
अभिषेक कुमार, तिलौथू संवादाता।
रोहतास व नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के जंगल में स्थित बुधुआ व रेहल सहायक थाना उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। थाना खोलने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। सहायक थाना के लिए रेहल पंचायत सरकार भवन में तथा रोहतास के बुधुआ सामुदायिक भवन मे रंग-रोगन कर दिया गया। टेबल कुर्सी आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। मुख्य सड़क पर सहायक थाना का बोर्ड भी लगा दिया गया। थाना के खुलने से पहाड़ के गांवो मे खुशी है। लोगों का कहना है कि थाना खुलने से पहाड़ पर अपराध पर नियंत्रण हो जाएगा तथा नक्सली गतिविधियों पर विराम लग जाएगा।