
अभिषेक कुमार, तिलौथु। रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू में दिनांक 02/09/2023 को शाम के समय शनिवार को गणित और विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर वर्ग, बाल वर्ग, शिशु वर्ग के भैया-बहनों ने गणित प्रदर्श, विज्ञान प्रदर्श, संगणक प्रदर्श किया।