
करगहर (रोहतास) थाना अंतर्गत ग्राम अरूही टोला से करगहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फिल्मी एक्शन में दौड़ते हुए चारों तरफ से नाकेबंदी कर एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ युवक को धर दबोची। अपराध जगत में कदम रखने वाले शख्स की मंसूबे पर पानी फिर गया। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। मामले की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जनार्दन चौधरी पिता स्वर्गीय उदा चौधरी ग्राम अरुही टोला थाना करगहर जिला रोहतास के निवासी बताए गए हैं। जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत भेजा गया। ज्ञात हो कि चोरी, डकैती, अपहरण, लूट,शराब माफिया, और अपराध जगत में कदम रखने वालों की अब खैर नहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उनके अड्डे पर लगातार छापामारी कर रही है। ताकि क्षेत्र में कोई अशांति या अप्रिय घटना ना हो।