
अभिषेक, डिजिटल टीम, तिलौथु। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के तहत रोहतास जिले के डिहरी अनुमंडल अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (बुधवा, रेहल) तथा पास के जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में SSB एवं रोहतास पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा Area Domination किया गया साथ ही आम जनों से संवाद भी किया गया। आम जनों के समस्या का समाधान किया गया जिसके कारण उनमें सुरक्षा की भावना और प्रबल हुई तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हुई।