
नाराज शिक्षकों ने घंटी बजा टिफिन में ही छुट्टी कर दी,बच्चे भाग गए घर
मंगलवार को काराकाट प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के बच्चों की टीफिन में ही छुट्टी हो गई । ड्यूटी के सवाल पर शिक्षकों में आपस में ही नाराजगी हो गई। जिसके बाद बच्चों के सामने मामला न बिगड़ जाए, यह सोचकर शिक्षकों ने छुट्टी की घंटी बजा दी। सभी बच्चे घर चले गए । अभिभावकों ने पहले आने की वजह पूछी तो बच्चों ने बताया कि मास्टर साहब ने दोपहर एक बजे के पहले ही छुट्टी कर दी । कुल 11शिक्षकों वाले इस स्कूल में सारा मसला दो शिक्षकों के नदारद रहने से ऊपजे विवाद का है।
2015 से पदस्थापित एक शिक्षकों के संबंध में बताया जाता है कि वे साल भर से स्कूल ही नहीं आ रही हैं। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भोला पांडेय की मानें तो यहां एक शिक्षक हैं जो विद्यालय या तो आते ही नहीं या फिर आते हैं तो पंजी पर उलस्थिति दिखा तुरंत निकल जाते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर इनके बीच विवाद उत्पन्न हुआ है। हाजिरी बनाकर निकलने वाले शिक्षक कहते हैं कि वे बीईओ के साथ रहते हैं। अपनी बाइक से उन्हें ले जाते हैं। ग्रामीणों की मानें तो इन्हीं बातों को लेकर स्कूल के अन्य शिक्षकों में असंतोष है कि हम लोग हर दिन टाइम से ड्यूटी करें, और कोई मौज करे । ऐसा नहीं चलेगा। मंगलवार को इसी बात पर तनातनी हुई तो शिक्षकों ने छुट्टी की घंटी बजा दी ।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि हमसे अनुमति लेने की बजाय किसी शिक्षक ने घंटी बजा दी । ग्रामीण नीलेश पांडेय, सुनील पांडेय , गीता देवी व अर्चना देवी के अनुसार आज दोपहर में ही बच्चे घर लौट आए । पूछने पर पता चला कि छुट्टी हो गई। ऐसा शिक्षकों के आपसी विवाद में हुआ है।