
डिजिटल टीम, डेहरी. नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन समिति ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन सचिव मनीष कुमार शरण में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव भारत सरकार ,रेल महाप्रबंधक हाजीपुर और मंडल रेल प्रबंधक पंडित दीनदयाल को पुनः पत्र लिखकर ये बताया हैं की इसके पहले भी पत्रांक संख्या 01/2023 दिनांक 29/05/2023 आलोक में डेहरी मकराईन रेलवे ब्रिज को चार महीना हो जाने के बावजूद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने से पुनः पत्र लिखकर सूचना दिया गया।
प्रतिदिन एकमात्र पुल जिसे लाखों लोगों का पटना बिक्रमगंज आरा को जोड़ने वाला पुल को जल्दी से जल्दी चालू करने की निवेदन किया है। चार महीना होने के बावजूद भी आज तक रेल प्रशासन में कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जिसकी वजह से प्रतिदिन एंबुलेंस से मरीज भी परेशान और साथ में आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।