
तिलौथू प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया के मुखिया संजय चौधरी ने पंजाब नैशनल बैंक तिलौथू के शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि ग्राम सरैया के नाम पर आवंटित ग्राहक सेवा केंद्र को अवैध रूप से तिलौथू थाना चौक पर चलाया जा रहा है. जबकी यह स्थान मुख्य शाखा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है. जबकि सरैया ग्राम के लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जमा निकासी करने में जिसमें महिलाओं बुजुर्गों को बार बार तिलौथू जाना पड़ता है. जबकि ये ग्राहक सेवा केंद्र सरैया के नाम पर आवंटित है. जिसको राजा चौरसिया निवासी तिलौथू द्वारा अवैध रूप से केवल अपनी सुविधा के लिए पूरे सरैया गांव के खाताधारियों की सुविधा को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है. पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है की 15 दिनों के बाद ये ग्राहक सेवा केंद्र ग्राम सरैया में खुल जायेगा.