
औरंगाबाद- नगर थाना की पुलिस द्वारा बड़ी करवाई की हैं जिसमें वाहन जांच रोको-टोको अभियान के तहत एक
बोलेरो से कुल- 515.160 लीटर झारखंड निर्मित देसी टनका शराब बरामद किया गया जबकि चालक फरार हो गया, इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के
रामाबांध के समीप एक बुलोरो वाहन को रुकने का इशारा किया गया, तभी चालक पुलिस को देख वाहन खड़ी कर
फरार हो गया