
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढ़ीगोला के अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर बॉक में आयुष्मान भव : हेल्थ मेला कार्यक्रम (टीबी) का आयोजन गुरुवार को किया गया । कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के वरीय उपचार पर्यवेक्षक अनिश कुमार आज़ाद एवम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर गोलू ने किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को वरीय उपचार पर्यवेक्षक अनिश कुमार आज़ाद के द्वारा टीबी रोग का जांच , दवा, निक्षय पोषण योजना, टीबी मुक्त पंचायत , टीबी चैंपियन आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित ग्रामीणों को श्री आज़ाद ने बताया कि टीबी रोग लाइलाज नहीं है अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो ये रोग समाप्त हो जाता है। अगर किसी को लगातार तीन सप्ताह तक खासी रात में बुखार आना वजन कम होना भूख ना लगना जैसे लक्षण नजर आये तो उसे बिल्कुल नजरअंदाज ना करें व नजदीक के वेलनेस सेंटर पर या प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर जाकर अपने बलगम की जांच कर लें। जांच में टीबी रोग होने के बाद निशुल्क दवा व खाद्य सामग्री सरकार के द्वारा दिया जाएगा। आयोजन में एएनएम सरिता कुमारी,सुमित्रा देवी, प्रमिला कुमारी,आशा आदि शामिल थे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर गोलू कुमार ने टीबी जांच , स्वास्थ्य शिक्षा , दवा , टीबी मरीजों को भारत सरकार से दी जानी वाले प्रति माह 500 रुपए पोषण राशि आदि पर विस्तृत जानकारी दी।