
डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार गांव में करेंट लगने से शुक्रवार रात खेत में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई ।घटना के बाद स्वजनो में कोहराम मच गई।मृतक के पुत्र शेषनाथ साह के अनुसार उनके पिता अयोध्या साह (62) ने अपने गांव के मनोज साह से बटइया पर जमीन लेकर खेती करते थे । शुक्रवार की देर शाम अपने घर से बाहर काव नदी के किनारे खेत में गए हुए थे। उसी दौरान बिजली का तार टुट कर गिरा हुआ था। जिसके चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई थी। कुछ देर होने और घर नहीं लौटने पर उनकी मां मालती देवी भी देखने गई। बेसुध पड़े अपने पति को हिला डुला करने की कोशिश कर ही रही थी कि वह भी नंगे बिजली के चपेट में आ गई और वह भी वही दम तोड़ दी।
माता-पिता के नहीं लौटने पर इनके बड़े पुत्र शेषनाथ भी खेत पर शनिवार सुबह गए तो देखा कि माता पिता जमीन पर पड़े हुए हैं। बिजली के तार के चपेट में आ दोनो की मौत हो गई है। उसी दौरान वह जोर जोर से चिल्ला कर गांव वालों को बुलाया। जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के रहने वाले बाबा गणिनाथ महाविद्यालय जमुहार के प्राचार्य डॉ राजगृही प्रसाद गुप्ता ने बिजली विभाग के जेई व एसडीओ एवं थाना को फोन कर सुचना दी। तब बिजली का लाइन काटा गया ।
स्वजनों ने स्थानीय नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मुफस्सिल थानाध्यक्ष विधाभूषण ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद पति पत्नी का शव एक ही चिता अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अपने पीछे के शादी शुदा दो लड़के दो लड़की छोड़ गए।
मौके पर जमुहार पंचायत के मुखिया रंगितू देवी, निरज कुमार, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, उज्जवल यादव, सरपंच हरिदत पान्डेय, राजू महतो, राजकुमार गुप्ता, टिंकू गुप्ता, लालबहादुर गुप्ता पहुंच संवेदना प्रकट की तथा दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।