
गाँधी जयन्ती के अवसर पर आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के निदेशक आनंद सिंह, प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा, उप प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्य पार्षद उम्मीदवार ज्योति कुमारी, बीजेपी नेता प्रकाश गोस्वामी, सोनू सिंह, आनंद सिंह, अरविंद भारती मौजूद थे. इस दौरान प्रभातफेरी बारह पत्थर दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर रमा रानी बालिका विद्यालय समीप स्थित गाँधी स्मारक पर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात झारखंडी मंदिर के समीप मिलन रेस्टुरेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता के साथ समाप्त हुई।
विद्यालय के सेक्रेटरी सह निदेशक आनंद सिंह ने उक्त कार्यक्रम के लिये अपने विद्यालय की भागीदारी को अंकित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन शैली में महात्मा गांधी के द्वारा बताए गए सिद्धांतों और विचारों को अपनाना सर्वथा जरूरी है क्योंकि अगर हम सब एक रहेंगे तभी समाज, नगर, देश एवं मानवता का विकास हो सकता है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को एक बार पुनः स्पष्ट केते हुए उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की दीप प्रज्वलित करके औपचारिक शुरुआत हुई। उसके बाद स्कूल की सीनियर छात्राओं सृष्टि सम्राट, नंदनी कुमारी, बबली कुमारी, मुस्कान कुमारी, कशिश गुप्ता, रिया कुमारी के द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। गाँधी जी के द्वारा प्रतिपादित असहयोग आंदोलन के थीम पर बने एक नाटक का मंचन भी किया गया जिसमे सैफ अली, अनुपम कुमार, मंजीत कुमार, अधर्व कुमार, विराट राज ने भाग लेकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।