
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन-सोन। गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है के अभियान के दौरान प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों एवम् शिक्षकों ने स्टेडियम परिसर के साथ साथ आस-पास के क्षेत्रों में जाकर सफाई अभियान, स्वच्छता जागरूकता से संबन्धित बैनर, पोस्टर्स का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक दीपक शुक्ला, संतोष राजन,विजय तिवारी, संजय सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह एवम् मनीष कुमार सिंह आदि ने बच्चों को स्वच्छता को स्थायी रूप से बनाए रखने की दिशा पर ज़ोर दिया और कहा कि यदि हम अपनी सोच व दृष्टि को भी स्वच्छ रखेंगे तो हम अपने विकास के प्रति तत्परता से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।