
अभिषेक कुमार, डिजिटल टीम, तिलौथू। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मां तुतूला भवानी से निकलने वाली पहाड़ी नदी बाढ़ का पानी तुतराही नदी में आ गई है। जिसके कारण विद्यालय का कैंपस पानी से लबालब भर गया है। विद्यालय का परिसर एक स्विमिंग पूल का नजारा देखने में लग रहा है। कुछ दिन ऐसा ही चलता रहे तो वह दिन दूर नहीं जब बाढ़ का पानी विद्यालय के कमरों के अंदर चला जाए। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने बताया कि तुतुला का पानी तुतराही नदी से हमारे कैंपस के बगल से होते हुए सोन नदी में जाती है , तो पूर्व प्रधानाचार्य जंगलेश प्रसाद जी के द्वारा विद्यालय के कैंपस की चारों तरफ से बाउंड्री दी गई थी लेकिन सोमवार की रात से मुसलाधार बारिश के कारण मां तुतुला भवानी पहाड़ी से चलकर आने वाली नदी में उफान आ गया। जिसके कारण बाउंड्री तोड़कर विद्यालय के कैंपस में बाढ़ का पानी लबालब भर गया है। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि आज किसी तरह से छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया। लेकिन ऐसा ही स्थिति बारिश और बाढ़ रहा तो विद्यालय को बंद कर दिया जाएगा।