
अभिषेक कुमार, डिजिटल टीम, तिलौथू। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत के अंतर्गत मालपुरा गांव में रेवती रमण मिश्रा का मिट्टी का मकान भारी वर्षा के कारण धराशाई हो गया। हालांकि उस समय उस मकान में कोई सो नहीं रहा था । स्थानीय लोगों ने मकान गिरने की आवाज़ से अगल बगल के लोगो में भय का माहौल कायम हो गया। मकान गिरने से किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है। सीओ कुमार भारतेंदु ने बताया कि एक व्यक्ति का घर बीती रात में आई मूसलाधार बारिश के कारण मिट्टी का मकान ढह गया है,उस परिवार को नौ हजार रूपए सहायता राशि के रूप में दी जाएगी। उसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।