
अभिषेक कुमार, डिजिटल टीम, तिलौथू। नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिंहपुर गांव से मंगलवार को सिलाई सेंटर व सिलाई मशीन देने के नाम पर 2500 वसूली करते दो लोगों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार के बक्सर जिला के सिमरी के अजीत राय व मयंक राय सिंहपुर गांव पहुंचे। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सिलाई सेंटर व सभी सदस्य महिला को सिलाई मशीन देने की बात कही। लालेश्वर सिंह की पत्नी अंजलि कुमारी से ढाई हजार रुपए ले भी लिया। दो दिन पहले एसपी विनीत कुमार द्वारा जारी मैसेज से प्रतिनिधि अलर्ट हो गए। सूचना मिलते ही बीडीसी सुनील राम, उदय नारायण महतो, दयाशंकर, मेराजुद्दीन आदि पहुंच गए। ग्रामीणों की सहायता से दोनों युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।