
तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी किया गाया। जिसमें अभियुक्त अमझोर थाना द्वारा महेंद्र पासवान पिता स्व जयनारायण पासवान ग्राम औरंगाबाद सरैया , थाना अमझोर जिला रोहतास का रहने वाला है। छापेमारी में लगभग 4 लीटर देशी महुआ शराब एवं 100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया है। इस संबंध में अग्रतर कारवाई की जा रही है।