
नौहट्टा संवाददाता ।शनिवार की दोपहर मे चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान नौहट्टा पहुंचे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर पटना चलने का निमंत्रण दिया। पासवान ने बताया कि बिहार सरकार के कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। बिहार में गुंडाराज स्थापित करने वाले लालू यादव के साथ समझौता कर के अपराध को बढ़ावा दिया गया है। दलितों पर लगातार हत्या बलात्कार उत्पीड़न हो रहा है लेकिन कोई कठोर कदम नही उठाया जा रहा है इस स्थिति में मैं आहत होकर जदयू के प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हमने बिहार के हित के लिए आगामी बीस अक्टूबर को भाजपा का सदस्यता ग्रहण करूंगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बिचार धाराओ से हमे संतुष्टि है जिस तरह से भाजपा के सभी नेताओ ने अपराध से कोई समझौता नही करने का फैसला लिया है मैं उनके साथ रहूंगा। बहुत दिनों तक यह सरकार नही चलेगा बिहार में अपराधी बेलगाम है और कुर्सी कुमार को कुर्सी की चिंता है भाजपा में जाने के फैसले पर चेनारी भभुआ के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है ललन पासवान ने दोनों जिले के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया है। सदस्यता ग्रहण में शामिल होकर ठगबंधन सरकार को एक संदेश दे कि बहुत दिनों तक अपराध की सरकार नही चलेगी ।किसान जिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार चौबे ने बताया कि पंडुका पुल सहित नौहट्टा प्रखंड के सभी गांवो मे आॅलवेदर रोड बनाने का काम अपने कार्यकाल मे ललन पासवान ने की है। घुटने भर कीचड़ मे चलकर मुख्य पथ पर लोग आते थे आज सभी गाडी आराम से गांवो तक पहुंच रही है। ललन पासवान के काम के कारण सभी राजनीतिक पार्टी के लोग इनसे जुडे रहते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह रोहतास के मंडल अध्यक्ष विवेक बहादुर, रोहतास नगर अध्यक्ष दीपक कश्यप ने फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया। मौके पर भाजपा नेता राजेश्वर प्रसाद भानु प्रताप मिश्रा अरुण चौबे बबलू पाठक हीरा लाल बिनोद कुशवाहा अभय कुशवाहा देव कुमार, मनोज सिंह, हरेंद्र सिंह नंदमोहन साह हरिशंकर मिश्रा मुकेश मिश्रा विजय सिंह कुलदीप चौधरी सहित हजारों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।