
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के राजपुतान मुहल्ला स्थित केबी न्यूज कार्यालय में मोबाइल एप की औपचारिक लॉन्चिंग की गई। संयुक्त रुप से राधा शांता कॉलेज तिलौथू के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ जय प्रकाश सिंह और समाजसेवी और आरजेडी नेता गुड्डू चंद्रवंशी ने इसकी शुरूआत की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस तरह का प्रयास डिजिटल मीडिया को विश्वसनीय बनाने में काम आएगा। कहा कि पत्रकारिता का मूल सिद्धांत सत्यता और प्रमाणिकता के साथ तथ्यों को आम लोगों के सामने रखना है। केबी न्यूज इस पर सार्थक प्रयास कर रही है। फाउंडर और मैनेजिंग एडिटर गोविंदा मिश्रा ने कहा कि हाईपर लोकल (स्थानीय स्तर) की खबरों में बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। तीन साल पहले इसकी शुरूआत की गई। डिजिटल मीडिया में विश्वसनीयता के साथ काम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने शुभचिंतकों के साथ के लिए साधुवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ सिंह, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र, राम अवतार चौधरी, राघवेंद्र सिंह विशु, जय प्रकाश मौर्य, केबी न्यूज के उपसंपादक देवा कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र सेठ उर्फ गुड्डू, पूर्व बैंक प्रबंधक अशोक कुमार पाठक, अंशुल कश्यप, प्रभात सिंह राठौड़ सहित अन्य मौजूद थे।