
नौहट्टा (रोहतास) एसएसबी नावाडीह खुर्द 29 वाहिनी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर तियरा व पंडुका गाँव मे कैम्प लगा कर सैकड़ो मरीजो का जांच हुआ और दवाइयां दी गई। चिकित्सा अधिकारी सन्दीप एम के व सहायक कमांडेंट गुलशन कुमार थापा इस शिविर में मौजूद रहे। श्री थापा ने कहा कि एसएसबी का उद्देश्य है नक्सल गतिविधियों पर विराम लगाते हुए क्षेत्र के विकास में मदद करना सिविक एक्शन के जरिए प्रोग्राम चलाकर प्रखंड क्षेत्र के गरीब लोगों को मदद किया जा रहा है। इस मौके पर समाजसेवी भानु प्रताप मिश्रा सहित कई ग्रामीण जनता मौजूद थे।