
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता की अध्यक्षता में अंबेडकर पथ तकिया के हरिवंश मोती राज कुटीर में एक शोक सभा आयोजित कर पत्रकार विनोद कुमार (42) की असामयिक निधन पर रालोजपा नेताओं ने शोक जताया और 2 मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर अपने शोक संदेश में जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने कहा पत्रकार विनोद कुमार 20 वर्षों से पत्रकारिता जगत में सराहनीय योगदान दिये और अपने लेखनी से अपनी अमीर पहचान बनाई। अचानक उनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई जिसका भरपाई निकट भविष्य में नहीं किया जा सकता ।मुख्य रूप से शोक व्यक्त करने वालों में सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता, वरीय उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ,विजय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि, बाबा गणिनाथ कॉलेज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद गुप्ता राजेंद्र पासवान सहित कई गणमान्य लोग शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी।