
डिजिटल टीम, रोहतास। भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (डीसीबीएल) की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शाखा, डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) द्वारा सतत कृषि पद्धति पर प्रशिक्षण का आयोजन संयंत्र परिसर में किया गया। जिसमें ग्राम परिवर्तन के अंतर्गत लच्छित ग्राम पंचायत क्रमश सम्हूता, बकनौरा एवं बंजारी के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी (BDO) श्री बबलू कुमार एवं संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के मुख्य श्री संजय झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। प्रखंड विकाश प्रमुख द्वारा किसानों को उन्नत किस्म लहसुन के बीज (Truth Level) प्रजाति यमुना सफेद (G 282) जो की नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा प्रोक्योर की गई है किसानों को वितरित की गई। ग्राम परिवर्तन योजना के माध्यम से लक्षित परिवारों की आमदनी में इजाफा करने की लिए 650 किसानों को उन्नत किस्म लहसुन का बीज तथा उन्नत किस्म कुफरी ख्याति का बीज 30 किलो ग्राम प्रति किसानों को जो क्रमश सम्हूता, बंजारी एवं बकनौरा के हैं उनको प्रदान किया गया है। साथ ही 180किसानों को नेपियर ग्रास भी प्रदान की गई है जिससे हरे चारे की उपलब्धता हो सके और किसान डेयरी विकास कर सके। इस प्रशिक्षण एवं बीजवित्रण कार्यक्रम से कुल 650 किसान लाभान्वित हुए है।
इस अवसर पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी रोहतास बबलू कुमार ने प्रखंड द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी साथ ही रबी सीजन की बीज जैसे गेंहू, चना इत्यादि को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त करने हेतु पहले आओ पहले पाओ स्कीम की जानकारी दी तथा डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा किसानों के लिए आयोजित ग्राम परिवर्तन कार्यक्रम की सराहना की। इस परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए, श्री आशुतोष कुमार तिवारी, रोहतास सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड ने कहा, “कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और ग्रामीण लोगों की आजीविका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह परियोजना कमाऊ किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने और पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्थायी प्रथाओं में योगदान देने के हमारे प्रयासों का प्रतिनिधित्व करती है। हमें उम्मीद है कि इस प्रयास से क्षेत्र के कई किसानों को लाभ होगा और उन्हें बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन जीने का अवसर मिलेगा।”
यहाँ उल्लेखनीय है की समाज के विकाश हेतु तथा ग्राम वासियों के विकाश हेतु ग्राम परिवर्तन कार्यक्रम रोहतास सीमेंट वर्क्स द्वारा चलाया जा रहा है जिससे समाज का विकाश हो सके। उक्त कार्यक्रम में समूह के सदस्य एवं किसान उपस्थित रहे।