
काराकाट (रोहतास) बी.डी. सिंह मेमोरियल ट्रस्ट शिक्षा सम्मान के तीसरा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया । उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वल में आयोजित समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को राशि 15 हज़ार की छात्रवृत्ति वितरित की जाती है। छात्रवृत्ति वितरण समारोह प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में बंशीधर सिंह की पुण्यतिथि आयोजित होता है, जिसमें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। समारोह के शुरुआत में सभी आगंतुक तथा विद्यालय के शिक्षक गणों ने स्व० वंशीधर सिंह के लगे फ़ोटो पर फुलार्जन किया। वही विद्यालय शिक्षक उपेंद्र कुमार ने वितरण समारोह को संबोधित कर बताया कि स्व० वंशीधर सिंह गरीब व मेधावी बच्चों जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना हो उनके साथ हमेशा खड़े रहते थे। अपने जीवन काल में बहुत कृतिमान को स्थापित किया था, उन्हें विदेश जाने की ख्याति प्राप्त है जहां जाकर पढ़ा और विद्यालय का नाम ऊंचा किया वह अपने जीवन काल में कई बहुमूल्य किताबें लिखी जो विद्यालय के पुस्तकालय में भी उपस्थित है। वही पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मिथलेश सिंह ने संबोधन में बताया कि स्वर्गीय वंशीधर सिंह का उद्देश्य था कि यह प्रोत्साहन उन बच्चों अंदर उत्साह बढ़ाएगा जिन्होंने मेहनत किया और सभी में टॉप किया है। इससे और भी बच्चों में प्रतियोगिता भावना देखने को मिलेगी तथा सभी बच्चों में अवल होने की होड़ मचेगी जिसे शिक्षा में विस्तार देखने को मिलेगा। अंत में उन्होंने विद्यालय निर्माण में अहम भूमिका चाचा राम निहोरा सिंह सह मंगल प्रताप सिंह के सौजन्य से महान कार्य के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वहीं दसवीं में विद्यालय अपने मेहनत और लगन से सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक छात्र बुढ़वल का ग्राम से आकाशदीप कुमार पिता दीपक साह एवं एक छात्रा चांदी ग्राम से निक्की कुमारी पिता पिन्टू सिंह विद्यार्थियों को निर्धारित प्रोत्साहन राशि 15 हजार तथा बी डी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया। वही प्रधानाध्यापक जितेंद्र पांडे इन दोनों बच्चों को खूब सराहा और आगे के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में मौजूद स्व. बंशीधर सिंह के परिवार से संजीव कुमार को धन्यवाद किया। वहां उपस्थित बुढ़वल पंचायत पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मिथलेश सिंह बीडीसी जितेन्द्र पाल, प्रधानाध्यापक जितेंद्र पांडेय, विद्यालय के शिक्षकगण व शिक्षिकागण प्रतिमा तिवारी, उपेंद्र कुमार, सावित्री कुमारी, मोहम्मद अजमल अंसारी, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, विभाष कुमार, मोहम्मद इकराम, कुंदन कुमार श्रीवास्तव, प्राणो कुमारी लिपिक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।