
शिवसागर (रोहतास) स्थानीय गिरधरिया मोड़ पर चेनारी रोड में नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रखण्ड इकाई का नए कार्यलय का उदघाटन संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने किया। इस अवसर पर श्री एलौन ने कहा कि संगठन के लिए कार्य, कार्यक्रर्ता, कोष एवं कार्यालय की जरूरत होती है। इस कार्यालय के खुलने से प्रखण्ड क्षेत्र के बुजुर्गों की सेवा करने में संघीय पदाधिकारीयों को सुविधा होगी। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, जिलाध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिह, प्रखण्ड अध्यक्ष बद्री नारायण सिह, प्रखण्ड सचिव शिवपूजन शर्मा, विमल पांडेय, हरिशंकर तिवारी, रामायण चौबे, कामेश्वर सिह, बेरिस्टर सिह, बलिराम तिवारी, रामचंद्र राम उर्फ साधुजी, शंकर राम, रतन साह, बबन पासवान, रामनाथ सिह, चांदी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।