
सासाराम (रोहतास) जिले के बारह पत्थर डेहरी के पार्टी कार्यालय में एक आवश्यक बैठक लोजपा (पारस) के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिंटू की अध्यक्षता में हुई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रामाशंकर पासवान जनरल सेक्रेटरी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि 28 नवंबर को पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस हाजीपुर के अक्ष्यवर राय स्टेडियम में मनाई जाएगी। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नूतन एन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा सहित दलित सेना के सभी नेता भाग लेंगे। मौके पर रोहतास महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुमारी शकुंतला सिंह अधिवक्ता ने कहा कि रोहतास में पार्टी संगठन को मजबूती दिलाने और विस्तार करने में जब तक मेरी सांस है। मैं जी जान से अपनी योगदान दूंगी। मौके पर बैठक में जिला मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान, सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, सत्येंद्र शर्मा, सिपाही राय, पुलिस राम, डोमा पासवान, उदय पासवान जिला अध्यक्ष दलित सेना, मदन पासवान, मुंगरी पासवान, पूर्व अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के सुनीता देवी मौजूद थे।