
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में आज डेहरी के सुअरा हवाई अड्डा के मैदान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा मोदी संग बिहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पवन सिंह का बिना नाम लिए जबरदस्त निशाना साधते हुए उनके राष्ट्रप्रेम पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब दो वर्ष पहले बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव 23 अप्रैल को जगदीशपुर के दुलौर मैदान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का एक साथ लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन रहा था, तब उस अवसर पर पवन सिंह को शौर्य गीत गाने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने गाने से इंकार कर दिया था। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने कहा कि गृह राज्यमंत्री ने अपने वक्तव्य के माध्यम से जो गम्भीर आरोप लगाए हैं उससे पवन सिंह की राष्ट्रप्रेम पर ही प्रश्न खड़े होते हैं।