मेदनीनगर संवाददाता। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव स्थित इट भट्ठे के पास पुलिस पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आने से बारात लेकर जा रहा ऑटोरिक्शा पलट गया। इस घटना में 2 बारातियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है। घायल का इलाज एमएमसीएच मेदिनीनगर में चल रहा है। मृतकों में एक दूल्हे का मौसा था, जबकि दूसरा चचेरा चाचा. घटना सोमवार की देर रात 11 बजे के करीब की बताई जा रही है. हादसे में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन का अगला हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
बारात महुलिया से मनातू के रहेया गांव में जा रही थी
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिले के पाटन थाना क्षेत्र के महुलिया इलाके से बारात मनातू थाना क्षेत्र के रहेया गांव में जा रही थी। ऑटोरिक्शा सहित अन्य वाहन में बाराती सवार थे. रात करीब 11 बजे मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में साहू ईट भट्टा के सामने पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन (जेएच03जे 4026) ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटोरिक्शा में सवार एक बाराती की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बारातियों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भेजा गया। वहां इलाज के दौरान एक और बाराती की मौत हो गई।
क्या कहते हैं मनातू के थाना प्रभारी
मनातू के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह को लेकर इन दिनों बारात में भीड़ भाड़ पर स्थिति की नजर रखी जा रही है. सोमवार की रात थाना की पेट्रोलिंग वाहन कुछ इसी उद्देश्य से इलाके में भ्रमण कर रही थी। सेमरी गांव में पहुंचने पर देखा कि कुछ बराती वाहन सड़क किनारे खड़े हैं। एक वाहन की हेड लाइट जल रही थी। जबकि ऑटोरिक्शा सहित अन्य वाहन बिना लाइट जलाएं किनारे खड़े थे। लाइट जलने के कारण पेट्रोलिंग वाहन के चालक की आखों में अचानक तेज रोशनी पड़ी और वह अनियंत्रित हो गया। इसी बीच अंधेरे में खड़े टेंपो से पेट्रोलिंग वाहन की टक्कर हो गई. हादसे के बाद टेंपो पलट गया।
पाटन के सिरमा के रहनेवाले थे दोनों मृतक
मृतकों में पाटन के सिरमा निवासी विपन भुइयां (52) और उमेश भुइयां (45) शामिल हैं। जख्मी की पहचान पाटन के पाल्हे निवासी श्रवण भुइयां (48) के रूप में हुई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलने पर पाटन के महुलिया में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। वही दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।।