डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने एससीएसटी एक्ट में दर्ज मामले में मुख्य अभियुक्त को एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को बताया कि रोहतास थाना क्षेत्र के करमा गांव में 7 जून को शिवनारायण चौधरी और उनके परिजनों के मारपीट पर जख्मी कर दिया गया था। इस मामले में पीड़ितों ने एससीएसटी थाने में 8 जून को एफआईआर दर्ज कराया था। एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। जिसमें रोहतास थाने के एसएचओ, एससीएसटी थाने के एसएचओ के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे। एसपी ने बताया कि इस मामले में एसडीपीओ डेहरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पीड़ित पक्ष का बयान लेने के बाद मामले की जांच की गई। जिसके आधार पर इस कांड के मुख्य अभियुक्त हरि निवास सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिला का पीड़ित पक्ष के शिवनायारण चौधरी अंडा बेचने का काम करते हैं। इसकी खरीद के क्रम में दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी दौरान अभियुक्तों ने पीड़ित और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट किया था। इस दौरान गंभीर रुप से सभी जख्मी हो गए थे। एसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।