डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। बीपीएससी में चयनित डेहरी प्रखंड के दरिहट के शशिकांत पाल को सम सोसाइटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष गिरजाधारी पासवान ने भारतीय संविधान, अंग वस्त्र, डायरी, कलम एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीत के लिए लगातार प्रयास करना पड़ता है। एससीएसटी कल्याण पदाधिकारी के तौर पर चयन से पहले पाल ने काफी मेहनत की। इसी का फल उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के तौर पर अपना कार्य करने वाले पाल ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए साहसिक प्रयास किया। इस सम्मान समारोह में सम सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष गिरिजा धारी पासवान, भीम आर्मी के अमर ज्योति, रामनाथ पासवान, अधिवक्ता, कुलेन्द्र राम, डीओ एलआईसी, सुशील कुमार, रौशन राही, सत्यमेव जयते, प्रदीप कुमार अधिवक्ता ,संतोष चौधरी, मोहन पाल ,शशीकांत कुमार, रवि शर्मा एवं अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।