
हैदरनगर। पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा गांव में धान के बिजड़ा पटवन के दौरान साधु शरण सिंह को गाँव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने जमकर मारपीट की। जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में घायल साधु शरण सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रंगनाथ सिंह, अजित सिंह व अरविंद सिंह ने धान के बिजड़ा के खेत पर ही पहुँचकर पिस्टल सटाया व जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि अजित सिंह व अरविंद सिंह ने यह कहते हुए मारना प्रारम्भ किया कि तुम्हारा बेटा बॉस बन रहा है। जबकि उन्हें कुछ पता भी नही था। वह पेशे से ठेकेदारों से मिलकर छोटे मोटे पेटी कांटेक्ट का काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हैदरनगर थाना को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें न्याय की गुहार लगाई है।
चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। साधु चरण सिंह का गंभीर चोट लगने से पैर व हांथ फ्रेक्चर होने की संभावना बताई है। इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि घायल साधु चरण सिंह द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।