डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डिहरी के पद पर रिजवान फिरदौस ने प्रभार ग्रहण किये ! सासाराम अनुमंडल में अपर अनुमंडल पदाधिकारी के पद वे पदस्थापित रह चुके हैं. सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के अधिसूचना 5360 दिनांक 24-5-2021 के द्वारा इनका पदस्थापन इस पद पर हुआ है. इस दौरान अनुमंडल कर्मी भी मौजूद थे.