हैदरनगर. हैदरनगर- पंसा मुख्य सड़क की खबर 26 जून को प्रमुखता के साथ डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म ने प्रकाशित किया था। जिसका शीर्षक था ये है पलामू को गढ़वा ओर झारखंड को उतर प्रदेश से जोड़ने वाली सड़क का हाल. स्थानीय लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई मंत्रियों को स्थिति से अवगत कराया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले में कई ट्वीट किए. लिखा है कि पता नही कब तक विकास की राह देखता रहेगा यह सड़क, कितने नेता और चुनाव हुए वादे पे वादे किए गए लेकिन आज तक यह सड़क जो बेहद ही जरूरी राज्य मार्ग है, पक्की नही हो पाया। उन्होंने माननीय मुख्य मंत्री सड़क मंत्री से अनुरोध करते हुए संज्ञान लेने की अपील की है।
मुख्यमंत्री को ट्वीट करने वाला पंसा गाँव निवासी विकास सिंह, रहमान खां, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, कांग्रेस नेता मोजिबुदिन खां आदि लगभग 50 लोगों ने मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा मंत्री, पेयजल सुरक्षा मंत्री के अलावा पलामू के उपायुक्त को भी ट्विट कर अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
लोगों ने कहा कि हैदरनगर पंसा मुख्य सड़क बन जाने से हम ग्रामीण क्षेत्र के 50 गाँवों के लोगों को अनुमंडल व जिला मुख्यालय जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर अविलंब सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो सरकार के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि का विरोध करेंगे। पंसा गाँव के ग्रामीण भरत सिंह, सचिदानंद सिंह, श्याम किशोर पाठक, अवधेश सिंह उर्फ जीएम साहेब, औरंगजेब खां, लाडले खां आदि ग्रामीणों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ट्वीट किए गए पत्र को अविलम्ब संज्ञान नही लेते हैं तो इस आवाज को राज्य सहित केंद्र तक पहुँचाया जाएगा।