
डेहरी-ऑन-सोन. डेहरी के स्थानीय ईदगाह मुहल्ला स्थित कम्युनिटी हॉल में पूर्व मंत्री स्व.अब्दुल कयूम अंसारी का 116वां जन्म दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंसार कांफ्रेंस के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने की. मुख्य अतिथि अंसार महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में अब्दुल कयूम अंसारी शामिल हुए और सक्रिय रहे और अपनी अलग पहचान देश में बनाई. उनके कारण इस शहर का गौरव भी बढ़ा और उनकी विरासत और गौरव को बढ़ाने के लिए हम सब साथ हैं. उन्होंने निस्वार्थ जनता की सेवा की. सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया. जनता से मैत्री पूर्ण व्यवहार करते थे. उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. अंसारी बिरादरी को आज आरक्षण मिल रहा है वह अब्दुल कय्यूम अंसारी की बदौलत है.
उन्होंने कहा, ”अंसारी ने अपनी कौम की खिदमत के लिए जमीन तक बेच दी. पिछड़े मुसलमानों के विकास के लिए उन्होंने पिछड़ा आयोग का गठन किया. इनके बताए रास्ते पर चलने की हम कोशिश करेंगे.” इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुमताज अंसारी ने कहा कि अब्दुल कय्यूम अंसारी एक सच्चे देशभक्त व स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने आजीवन देश सेवा की. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर अपने समाज व देश के विकास के लिए आगे आना होगा. उन्होंने द्विराष्ट्रवाद के सिद्धांत का विरोध किया था और पुरे राजनीतिक जीवन में नैतिकता और सुचिता का ख्याल रखते रहे. उन्होंने अपना सर्वस्व देश और शहर के लिए त्याग कर दिया था. उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि कोरोना को लेकर यह कार्यक्रम संक्षिप्त रूप में कर रहे हैं. अगले साल हम भव्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
पढ़ें: Rohtas News: लापरवाही का दिखा आलम, वृद्ध महिला के उपर गिरा बिजली काा खंभा, हुई मौत
जेडीयू नेता निर्मल कुशवाहा ने भी स्व. अंसारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जो कार्य किया, उससे हमें सीख लेने की जरूरत है. मुसलमानों में हमारी अच्छी आबादी है. बावजूद इसके हमारा प्रतिनिधि ना ही लोकसभा में है और ना ही विधानसभा में. सत्ता में भागीदारी के लिए एकजुट होकर हमें अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. हमें तालीम पर विशेष ध्यान देना होगा. अपने बच्चों को मोटिवेट करें, ताकि स्टेप बाई स्टेप उनका विकास हो सके.
बता दें, वक्ताओं में जावेद अंसारी, जलील अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, महमूद आलम अंसारी, अजीम अंसारी, टिंकू खान, पडु अंसारी, महफूज अंसारी, कुर्बान अंसारी, लल्लू चौधरी आदि शामिल थे.