नोखा (रोहतास) नोखा बाजार के एसडीओ मार्केट में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा का सीएसपी का उद्घाटन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया नोखा के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार तथा उप शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सीएसपी का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर हमेशा से कृत संकल्पित रही है। हमारा प्रयास ग्राहकों को बगैर किसी परेशानी के बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना है। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक सीएसपी के माध्यम से अब अपने कस्बे में ही बैंकिंग सेवा प्राप्त कर सकेंगे। इससे उनको बेजा कठिनाई अथवा समय जाया नहीं करना पड़ेगा। उद्घाटन के अवसर पर 8 नया खाता भी खोला गया।ग्रामीणों को ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ही सारी सुविधा दी जाएगी। यहां पर कोई भी ग्राहक 10 हजार तक की राशि निकासी या जमा कर सकता है। मौके पर बीडीओ रामजी पासवान, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, वर्मा सर, पाण्डेय, गौरव सर, एवं अन्य बैंक कर्मचारी भी मौजूद थे।