
सासाराम (रोहतास) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 दिन तक मनाये जानेवाले जन्मोत्सव “सेवा समर्पण अभियान” के आठवें दिन पटना से रोहतास गढ़ किला पर परिभ्रमण के लिए जाने के क्रम में पारा ओलंपिक एथलीट खिलाड़ियों को जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश मंत्री अजय यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सासाराम जं. स्टेशन पर फूल-माला व अंगवस्त्र से खेलो-इंडिया कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को सम्मानित करनेवालों में जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी विजय सिंह, शशिभूषण प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल, डॉ.शरत् चंद्र संतोष, जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक, क्रिड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक गुप्तेश्वर चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष डॉ. शिवनाथ चौधरी, जितेंद्र सिंह, प्रिंसराज, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, सरताज हुसैन, रामायण पासवान, संतोष कुमार, गीता पांडेय, संध्या श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, रजनीश वर्मा, दिनेश साहु, मुन्ना शर्मा आदि थे। सेवा समर्पण अभियान के हीं क्रम में नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता पांडेय के नेतृत्व में जिला कार्यालय में रंगोली कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें संध्या श्रीवास्तव, आरती देवी आदि के साथ जिलाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया।वहीं कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज कुमार के नेतृत्व में पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बब्लू, अंकुर, मिथिलेश, रिंशु, देव आदि प्रतिभागियों ने अपनी कला प्रदर्शित की।
