
डिजिटल टीम, ड़ेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डीएम के निर्देश पर जिले के सभी 19 प्रखंडों में विद्यालयों की जांच हुई। जिसके लिए 191 जांच दल का गठन किया गया था। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार, इस दल में जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे। पूरे दिन गुरुवार को जिले में इस जांच दल ने कुल 758 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। डीपीआरओ के अनुसार, शाम सात बजे जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट अधिकारियों ने सौंपी। इस निरीक्षण की जानकारी मिलने के बाद पूरे दिन जिले भर में हड़कंप मचा रहा.
सरकार पर है समाज के वंचित वर्गों के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी: डीएम
निरीक्षण के पूर्व जांच पदाधिकारियों को जिला ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में समाज के कमजोर,वंचित तथा हाशिये पर खड़े वर्गों के बच्चे पढ़ते हैं। उनके शैक्षणिक, नैतिक ,शारीरिक एवं मानसिक विकास अर्थात समग्र विकास की संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की है । उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में राज्य सरकार ने प्रत्येक विद्यालय को आधारभूत संरचनायें उपलब्ध करा दी है।
उन आधारभूत सुविधाओं का सम्पूर्ण उपयोग करते हुए हमें प्रत्येक विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को उच्च स्तर पर ले जाना है।