
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल के नौहट्टा प्रखंड के पड़रियां गांव के ग्रामीणों ने सार्वजनिक जमीन पर से कब्जा हटाने की मांग की है। इस संबंध ने ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला। इस दौरान उन्हें एक हत्साक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों का कहना है कि चुटिय़ा थाना क्षेत्र के पड़रियां गांव में रैयती भूमि के साथ बाल पंचाट की भूमि पर लंबे समय से असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा लिया है। इनका कहना है कि ये लोग यहां पर झोपड़ी-मड़ई लगाकर अवैध धंधा कर रहे हैं। जिससे गांव में तनाव की स्थिति है और शांति बिगड़ सकता है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त भूमि को गांव के लोग सार्वजनिक चारागाह के लिए इस्तेमाल करते थे। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने से उनको काफी सुविधा होगी।
इस मामले में एसडीएम समीर सौरभ ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
